आगरा, जुलाई 11 -- नगर निगम में शुक्रवार को सफाई मित्र सुरक्षा एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के 50 सफाई मित्रों को सुरक्षा उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह रहीं। उन्होंने सफाई मित्रों को रेनकोट, गुलाबी जैकेट, ग्लब्स, मास्क और पीपीई किट वितरित किए। कार्यक्रम में बरसात के दौरान नालों की जालियों को साफ करने वाले सफाई मित्रों, वाहन चालकों और विशेष रूप से जलभराव वाले क्षेत्रों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को प्राथमिकता दी गई। इस दौरान महापौर ने कहा शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सफाई मित्रों का योगदान अतुलनीय है। उनकी सुरक्षा और सम्मान हमारी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के दौरान अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, जेडएसओ मुख्यालय महेंद्र सिंह और एसएफआई के ...