हरिद्वार, जुलाई 18 -- हरिद्वार। नगर निगम प्रशासन ने मानसून के सीजन में सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के लिए संविदा कर्मचारियों को रेनकोट बांटे। मेयर किरन जैसल ने कहा कि बारिश के समय सफाई कर्मचारियों को लगातार कठिन परिस्थितियों में कार्य करना पड़ता है। उनकी सेवाएं बाधित न हों, इसके लिए यह कदम उठाया गया है। यह रेनकोट कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुरक्षा और कार्य सुविधा दोनों प्रदान करेंगे। कर्मचारियों ने निगम प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...