अमरोहा, जनवरी 29 -- अमरोहा। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री कमल सिंह ने पंचायत राज विभाग में तैनात सफाई कर्मचारियों को प्रथम व द्वितीय एसीपी का लाभ दिलाने की मांग की है। डीपीआरओ को सौंपे पत्र में कहा है कि गांवों में तैनात सफाई कर्मचारियों को काम करते हुए 16 वर्ष हो गए हैं। नियमानुसार विभाग में दस साल की तैनाती वाले कर्मचारियों को एसीपी का लाभ दिलाया जाना चाहिए। वहीं कई कर्मचारियों का अब तक प्रथम एसीपी भी नहीं लगा है। इससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। कर्मचारियों को दोनों एसीपी का लाभ दिलाते हुए उनकी वेतन विसंगति को भी दूर कर दूसरे जिलों के कर्मचारियों के समान वेतन दिलाया जाए। चेतावनी दी कि सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...