रुडकी, फरवरी 22 -- सुल्तानपुर नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट के बाद अधिशासी अधिकारी प्रियंका ध्यानी ने दो लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। सुल्तानपुर नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी बिट्टू, आदित्य, रिशव, प्रदीप और विशाल कार्यरत हैं। शनिवार सुबह जब वह नगर पंचायत में सफाई कर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान कुछ लोगों ने इन सफाई कर्मचारियों से मारपीट की। इसके चलते बिट्टू और आदित्य घायल हो गए। सूचना पर अधिशासी अधिकारी प्रियंका ध्यानी ने दो लोगों को नामजद कर व अन्य दो के खिलाफ अज्ञात में तहरीर देकर अपने कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। अधिशासी अधिकारी ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। चौकी प्रभारी लोकपाल सिंह परमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...