रुद्रपुर, जून 13 -- रुद्रपुर। उत्तराखंड राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने शुक्रवार को नगर निगम सभागार में नगर निगम और दूसरे विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान सफाई कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं, सरकारी योजनाओं और उनके भविष्य को लेकर कई जरूरी बातें की गईं। उन्होंने कहा कि नगर निकायों में हर 10 हजार की आबादी पर 28 सफाई कर्मचारियों की तैनाती होनी चाहिए। इसके लिए बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाकर नए सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ठेके पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को पीएफ और ईएसआई जैसे लाभ जरूर दिए जाएं। मकवाना ने सीवर और सैफ्टी टैंक में काम करने वाले कर्मचारियों का पंजीकरण कराने के निर्देश दिए, ताकि उन्हें सरकारी पुनर्वास योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जिन सफाई कर्मचार...