देहरादून, मई 30 -- चंद्रबनी वार्ड से पार्षद सुमन बुटोला ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पूर्व जलभराव की समस्या हल करने, सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, नई स्ट्रीट लाइटें लगवाने, चंद्रबनी गौतम कुंड मंदिर परिसर के पास कूड़ा डंपिंग के स्थान को ठीक करने की मांग को लेकर मेयर और नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा था। क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा कि अब तक समस्याएं हल नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि जल्द मांगें पूरी नहीं हुई तो निगम का घेराव करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...