आजमगढ़, जुलाई 29 -- आजमगढ़, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के जोधी का पूरा मोहल्ला में रविवार की शाम छत की सफाई करते समय छत से गिर कर मजदूर की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। शहर कोतवाली क्षेत्र के जोधी का पूरा मोहल्ला निवासी 60 वर्षीय रामवृक्ष प्रजापति मजदूरी करते थे। रविवार को अपने मोहल्ला में ही काम पर गए थे। शाम को तीन मंजला मकान के छत पर सफाई कर रहे थे। छत से कचरा फेकते समय अनियंत्रित होकर नीचे गिर गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। रामवृक्ष के एक पुत्र है। घटना के बाद से परिवार के लोग रो रो कर बेहाल हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...