मधुबनी, अप्रैल 23 -- मधुबनी, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर नगर निगम प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित रूप देने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। भिट्ठी चौक से जलधारी चौक, रांटी चौक से रामपट्टी तक की मुख्य सड़कों पर सफाई कर वहां मिट्टीकरण और ब्लीचिंग व चूना का छिड़काव किया गया है। इस क्रम में मंगलवार को महापौर अरुण राय, नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी, नगर प्रबंधक राजमणि कुमार और स्वच्छता पदाधिकारी अमिताभ गुंजन ने विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया। कोतवाली चौक, कैटोला चौक और अन्य प्रमुख स्थलों की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की गई। महापौर ने कहा कि देशभर से लोग मधुबनी आएंगे, ऐसे में नागरिकों की भागीदारी से सफाई को एक स्थायी संस्कृति में बदलना जरूरी है। सफाई को जीवन शैली का बनाएं हिस्सा : उन्होंने ...