आजमगढ़, मार्च 8 -- आजमगढ़। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस और होली के त्योहार के मद्देनजर जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर शनिवार की सुबह विकास खंड पल्हनी, जहानागंज और सठियांव के करीब तीन सौ से अधिक सफाई कर्मियों ने साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। सफाई कर्मियों ने नगर के सिधारी से लेकर, शाहगढ़, सठियांव बाजार तक सड़क के दोनों पटरी पर सफाई के दौरान पॉलिथीन एकत्रित कर कचरा हटाया। इसी के साथ ही मोहम्मदपुर अमृत सरोवर के पास भी विशेष सफाई किये। तत्पश्चात सिधारी से छतवारा से जहानागंज तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ सफाई की। इस मौके पर सफाई कर्मी सीपी यादव, गुलाब चौरसिया, राधेश्याम सिंह, रमेश चंद, अभय चौहान, वीरेंद्र कुमार, राजबहादुर चौधरी, ओम प्रकाश, सुनील यादव, उमेश यादव आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...