देहरादून, सितम्बर 23 -- सतपुली। स्वच्छता पखवाड़े के तहत नगर पंचायत सतपुली में पौड़ी रोड़ पर नयार नदी के किनारे स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान भारी तादाद में कूड़े को एकत्रित किया गया। नगर पंचायत सतपुली की अधिशासी अधिकारी पूनम के नेतृत्व में मंगलवार को सफाई अभियान चलाया गया और लोगों से स्वच्छता बनाने तथा नयार नदी में कूड़ा नहीं फेंकने की अपील भी की गई। अधिशासी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वार्ड में सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिससे की सुंदर सतपुली स्वच्छ सतपुली बन सके। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी वर्ग एवं गणमान्य व्यक्तियों को भी सफाई अभियान में शामिल होने की अपील की। इस अवसर पर नगर पंचायत के कर्मचारी शामिल रहे। अभियान में हरीश, आशुतोष नौटियाल, हर्षवर्धन गौड़, बलजीत, नरेश, अनिल, विकास पर...