पूर्णिया, जुलाई 5 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज नगर पंचायत के मीरगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय हरिजन स्कूल में 'सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। साथ ही सभी बच्चों को स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. फैजूल गनी ने की। मौके पर प्रधानाध्यापक मो. फैजूल गनी एवं नगर पंचायत मीरगंज के सफाई निरीक्षक राहुल आलम, रंजन कुमार, रमन कुमार, संजय रजक, पुष्पराज कुमार, ब्रजेश कुमार ने विद्यार्थियों को व्यक्तिगत सफाई, सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता और स्वच्छ आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा घर के आसपास साफ-सफाई रखें तथा सभी लोगों को प्रेरित करें। तभी स्वच्छ समाज का सपना साकार हो स...