सिमडेगा, जुलाई 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। नप के द्वारा सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान की शुरुआत सोमवार से की गई। मौके पर एसएचजी समूह की महिलाओं के द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर डस्टबीन का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता के छह मंत्र स्वच्छ हाथ, स्वच्छ घर, स्वच्छ पड़ोस, स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ नालियां, और स्वच्छ सार्वजनिक स्थल की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में एसएचजी समूह की महिलाओं के बीच डस्टबिन का वितरण किया गया। जिससे घर-घर कचरा पृथक्करण को बढ़ावा दिया जा सके और महिलाओं को स्वच्छता दूत के रूप में प्रेरित किया जा सके। बताया गया कि जुलाई माह भर चलने वाले जन-जागरूकता अभियानों की श्रृंखला की पहली कड़ी है। जिसका उद्देश्य मानसून पूर्व और मानसून के दौरान बीमारी की रोकथाम व शहर की सफाई को सुनिश्चित करना ह...