गोरखपुर, जुलाई 22 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सोनबरसा-रानीडीह मार्ग पर 15 जुलाई की देर शाम सहजनवा ब्लॉक में तैनात सफाईकर्मी अर्जुन चौबे पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया गया। यह घटना तब हुई जब वह सोनबरसा चौराहे से अपने घर रानीडीह जा रहे थे। गंभीर रूप से घायल सफाईकर्मी को परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस तहरीर के आधार पर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है। पीड़ित सफाईकर्मी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की देर शाम को वह चौराहे से घर जा रहे थे कि आरोपी विपिन उपाध्याय, परवीन उपाध्याय, विनोद उपाध्याय और श्यामनरायन उपाध्याय अपने घर के सामने पहले से घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही मैं उनके घर के सामने पहुंचा, लोहे की रॉड और लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिए। हमले में सिर फट गया और वह बेहो...