हरदोई, अक्टूबर 3 -- सांडी। दो अक्टूबर को ड्यूटी करने के बाद बस से घर लौट रहे एक सफाईकर्मी की रास्ते में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ब्लॉक सफाई कर्मी संघ ने इस दुखद घटना पर शोक जताते हुए परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। मृतक हरिकरन हरपालपुर के दयालपुर के मूल निवासी थे और ब्लॉक की ग्राम सभा म्योढ़ा में सफाईकर्मी के पद पर तैनात थे। वर्तमान में वह परिवार सहित हरदोई के आजाद नगर में रहते थे। गुरुवार को तैनाती स्थल पर ड्यूटी के बाद वह बस से घर लौट रहे थे, तभी उनके दिल का दौरा पड़ गया। ब्लॉक प्रशासन को घटना की जानकारी मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। एडीओ पंचायत रामेश्वर, सफाई कर्मी संघ अध्यक्ष खुशीराम, दीप नारायण, राजेश सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी घटना पर श...