नोएडा, नवम्बर 11 -- नोएडा। जिला अस्पताल प्रबंधन ने सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाने के लिए शासन को पत्र लिखा है। सोमवार प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष के औचक निरीक्षण के बाद बेहतर सफाई के निर्देश दिए गए थे। जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. अजय राणा ने सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाने के साथ ही अस्पताल में एक टीम भी बनाई है। यह टीम प्रत्येक दिन अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर रिपोर्ट देगी। अस्पताल में बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से भी बातचीत की गई है। प्राधिकरण से अस्पताल के बाहर शौचालय निर्माण को लेकर चर्चा की गई है। पहले भी प्राधिकरण के अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत चल रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...