चक्रधरपुर, मई 4 -- चक्रधरपुर। चकधरपुर रेलवे स्टेशन के बीआईपी गेट के सामने से स्टेशन में निजी सफाईकर्मी के तौर पर नियोजित विनय मुखी का बाइक चोरी हो गई। प्रत्येक दिन की भांति शनिवार को भी विनय बाइक को गेट के सामने पार्किंग कर ड्यूटी के लिए चला गया। ड्यूटी लौटने पर बाइक गायब पाया। इस संबंध में उन्होंने थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से आए दिन चोरी की घटनाएं घट रही है। कुछ महीना पहले रेलवे के पार्सल कार्यालय के सामने से एक व्यक्ति की मोटर सायकिल चोरी कर लगी गई थी। इसके चंद दिनों बाद एक व्यक्ति की सायिकल चोरी कर लिए जाने की घटना सामने आई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...