सीवान, जुलाई 31 -- सीवान। नगर परिषद सीवान के सफाई व कार्यालयकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गई। यह हड़ताल शहर के डॉ. पी. देवी मोड़ स्थित एक रेस्टोरेंट के मालिक व उसके सहयोगियों द्वारा नगर परिषद कर्मचारियों से की गई मारपीट के विरोध में शुरू की गई थी, जिससे पूरे शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई थी। बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव व गंदगी से हालात और भी बदतर हो गए थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने खुद हस्तक्षेप किया। डीएम ने नगर परिषद प्रशासन और यूनियन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उनकी सभी बातों को गंभीरता से सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और निर्दोष कर्मियों के नाम एफआईआर से हटाए जाएंगे। दोषियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित थाना को निर्देश भी दिए गए हैं। कुछ नामज...