प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 11 -- प्रतापगढ़। विभिन्न समस्याओं का लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को विकास भवन स्थित कार्यालय में डीपीआरओ से मुलाकात की। सफाई कर्मचारियों ने डीपीआरओ को ज्ञापन देकर विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी और समाधान कराने की मांग की। समस्याओं में एसीपी के सम्बंध में अवशेष वेतन निर्धारण, वार्षिक वेतन वृद्धि, ज्येष्ठता सूची आदि को प्रमुखता से शामिल किया गया था। डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी मांगों को गंभीरता से निस्तारित कराया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष तीरथराज गौतम, जिलामंत्री अमर बहादुर, सुरजीत बहादुर, गुलाबचन्द्र पटेल, गोविंद यादव, राजकुमार यादव, राकेश शर्मा, रामचन्द्र पटेल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...