चतरा, अगस्त 12 -- चतरा, प्रतिनिधि। प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसलिंग हुई। प्रथम चरण में कक्षा छह से आठ तक के गणित और विज्ञान विषय के सफल 78 अभ्यर्थियों का काउंसिलिंग हुआ। यह काउंसिलिंग शिक्षा परियोजना कार्यालय में हुआ। काउंसलिंग में नोडल पदाधिकारी के रूप में सिमरिया के एसडीओ सनी राज थे। काउंसलिंग को लेकर कुल सात टीम बनाई गयी थी। प्रत्येक टीम में चार-चार शिक्षक थे। इस दौरान अभ्यर्थियों का शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक प्रमाणपत्रों की जांच हुई। मालुम हो कि झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 परिणाम के आधार पर यह काउंसिलिंग हुआ। आयोजित काउंसलिंग में गणित एवं विज्ञान विषय का परिणाम जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग संपन्न ह...