समस्तीपुर, जुलाई 20 -- समस्तीपुर। ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल ब्लॉक रोड दलसिंहसराय के सफल छात्र-छात्राओं के बीच चेक वितरण किया गया। पिछले वर्ष हिंदुस्तान के द्वारा आयोजित ओलंपियाड परीक्षा में 280 छात्रों ने भाग लिया था। बताते चलें कि यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष पूरे देश स्तर पर प्रत्येक वर्ग के लिए अलग अलग आयोजित की जाती है जिसमें स्थानीय ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल ब्लॉक रोड दलसिंहसराय के 14 छात्र छात्राओं ने जिला स्तर पर सफलता अर्जित की थीं। जिसमें वर्ग 1 से आकाश कुमार ने प्रथम स्थान, वर्ग 2 से अधरित आनंद ने प्रथम स्थान और अलका रानी तृतीय स्थान, वर्ग 3 से अभिनव कुमार प्रथम स्थान, वर्ग 4 से गूगल कुमार तृतीय स्थान, वर्ग 10 से पलक कुमारी द्वितीय स्थान तथा स्मिता अंशु तृतीय स्थान प्राप्त की थी। वहीं वर्ग 11 से अमित कुमार प्रथम स्थान, स्वाति कुमारी द्व...