हजारीबाग, जुलाई 11 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने गुरुवार को बड़ा अखाड़ा मठ पहुंचकर भारतीय संस्कृति की अनुपम गुरु-शिष्य परंपरा को जीवंत किया। उन्होंने बड़ा अखाड़ा ठाकुर बाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना कर पुजारी से आशीर्वाद लिया। इस दौरान सांसद ने बड़ा अखाड़ा के महंत विजयानंद दास सहित पुजारी आनंद प्रकाश पांडेय, धनंजय प्रकाश पांडेय और सत्यम प्रकाश पांडेय को अंग-वस्त्र ओढ़ाकर गुरु दक्षिणा भेंट कर सम्मानित किया। सांसद ने कहा कि आज मन बड़ा प्रसन्न है । वही बड़ा अखाड़ा के महंत विजयानंद दास ने सांसद को आशीर्वाद देते हुए कहा कि धर्म की मर्यादा के पालन में विशेष रूप से गुरु का पूजन व्यक्ति को सर्वोच्चता की ओर ले जाता है। सफल जीवन में गुरु का अनमोल योगदान होता है। इस अवसर पर सांसद मीडिया प्रतिनि...