मिर्जापुर, अक्टूबर 12 -- मिर्जापुर, संवाददाता। अदलहाट स्थित लालता सिंह राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गृह विज्ञान विभाग और आईक्यूएसी (आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ) के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह यादव ने अध्यक्षीय भाषण में मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को सफलता और उद्देश्य प्राप्ति के लिए अनिवार्य बताया। प्रोफेसर गोमतेश्वर पाल ने अपने विचार रखते हुए दोनों प्रकार के स्वास्थ्य को जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण करार दिया। मुख्य वक्ता डॉ. आरके सिंह ने मानसिक स्वास्थ्य की अवधारणा, मानसिक अस्वस्थता के लक्षण, कारण और हार्मोनल प्रभावो...