अररिया, दिसम्बर 2 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के कलुहुआ गांव में मैट्रिक व इंटरमीडिएट छात्रों को बोर्ड परीक्षा में उत्साहवर्धन व मार्गदर्शन हेतु जय हिंद युवा संगठन पिपरा द्वारा एक क्विज प्रतियोगिता सह कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष ध्रुव साह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष व राष्ट्रपति पुरस्कृत राशिद जुनैद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पिपरा पंचायत के पूर्व मुखिया दीपचंद साह मौजूद थे। कार्यक्रम के संदर्भ में संगठन के मीडिया प्रभारी नरेश कुमार मंडल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा हेतु बच्चों को तैयार करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत पंचायत के 10 वीं और 12 वीं स्तर के कोचिंग संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ...