गिरडीह, जनवरी 24 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। सर्वोदय शिक्षालय सिहोडीह में विधिवत रुप से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। साथ ही इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक के आदेशानुसार विद्यालय परिसर में पेंटिंग प्रतियोगिता एवं सामान्य ज्ञान (जीके) प्रतियोगिता का भी आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा चौथा के कुशल राय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि कक्षा छह की उषा कुशवाहा को द्वितीय एवं कक्षा पांचवीं के सत्यम वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा छह के अभिषेक कुमार ने प्रथम, कक्षा सात के आर्यन कुमार ने द्वितीय एवं अंशु कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार निराला ने कहा कि प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को 26 जनवरी...