गाजीपुर, नवम्बर 14 -- जखनिया। ब्लॉक में स्थित जाफरपुर प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को बाल दिवस को बच्चों ने बड़े ही भव्य ढंग से मनाया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सफल प्रतिभागियों को मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम धूमधाम से हुआ। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ने अभिभावकों और बच्चों से संवाद करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी नीतियों का उल्लेख किया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक सुभाष चंद गुप्ता, भोला, आनन्द कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...