सहरसा, मार्च 8 -- सहरसा। सदर अस्पताल में शुक्रवार को चिकित्सकों ने 12 वर्षीय बच्चे के जांच में फंसी गोली निकालकर सफल आपरेशन किया ।गोली बच्चे के जांघ में करीब डेढ़ साल से फंसी हुई थी। जिसके इलाज के लिए पटना सहित अन्य जगहों पर मरीज के परिजन काफी भटकते रहे। लेकिन शुक्रवार को सदर अस्पताल में चिकित्सकों की टीम ने सफल आपरेशन किया ।डेढ़ साल से जांच में फंसी गोली को निकाल दिया गया।अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसके आजाद ने बताया कि सत्यम कुमार के दाहिने जांच में करीब डेढ़ साल से गोली फंसी हुई थी। इस संबंध में सिविल सर्जन द्वारा आदेशित किया गया था। जिसके बाद चिकित्सकों की टीम ने बच्चे का सफल आपरेशन किया ।चिकित्सकों की टीम मे डॉ नीरज कुमार नीरव, डॉ राजेश रंजन, डॉ अरविंद कुमार थे। अस्पताल में गोली निकालने के बाद मरीज के पिता बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर वार्ड छह...