नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- Saphala Ekadashi Vrat: इस साल दिसंबर कजे महीने में सफला एकादशी का व्रत रखा जाएगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार, सफला एकादशी का व्रत 15 दिसंबर के दिन रखा जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सफला एकादशी के दिन कुछ चीजों को करने की मनाही होती है तो कुछ कार्य करने से अत्यंत लाभ मिलता है। ऐसे में आइए जानते हैं सफला एकादशी के दिन व्रत रखने के कुछ नियम-सफला एकादशी व्रत करने वाले रखें इन नियमों का ध्यान, जानें इस दिन क्या करें और क्या न करेंसफला एकादशी के दिन क्या न करें? मास-मदिरा- सफला एकादशी के दिन मास-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। इस दिन तामसिक भोजन का सेवन करने से भगवान विष्णु नाराज हो सकते हैं। चावल- सफला एकादशी के दिन चावल का सेवन करने की मनाही है। मान्यता है सफला एकादशी के दिन चावल का सेवन करने से दोष लगता है। तुलसी- ...