आगरा, मई 10 -- अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ इंग्लिश लैंगवेज की संजय प्लेस शाखा पर संजय प्लेस व रामबाग शाखा के विद्यार्थियों ने इंस्टीट्यूट के अंग्रेजी बोलना सिखाने के क्षेत्र में 34 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का प्रारंभ इंस्टीट्यूट के रीजनल डायरेक्टर प्रदीप तोमर ने बताया कि इंस्टीट्यूट 34 वर्षों में लाखों विद्यार्थियों को अंग्रेजी बोलना सिखाकर विभिन्न क्षेत्रों में उनकी सफलता सुनिश्चित कर चुका है। उन्होंने कहा कि अमेरिकन इंस्टीट्यूट न सिर्फ शिक्षा अपितु विभिन्न कार्यक्रमों जैसे रक्तदान, पीडी कैंप, छोटे बच्चों के लिए स्पेशल 'किड्स कोर्स आदि का भी प्रतिवर्ष आयोजन करके विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास करता है। ऑफलाइन क्लासेस के साथ ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से भी अंग्रेजी सिखाता है। इसके साथ ही अमेरिकन इंस...