औरंगाबाद, मई 14 -- नवीनगर के अनुग्रह नारायण स्टेडियम में बुधवार को बिहार सरकार के नगर आवास एवं विकास विभाग के सौजन्य से बस स्टैंड चौराहे पर प्रस्तावित महाराणा प्रताप और भामाशाह पार्क एवं उनकी आदमकद प्रतिमा का शिलान्यास किया गया। समारोह की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार सिंह और मुखिया अम्बरीष प्रधान ने संयुक्त रूप से किया। शिलान्यास पूर्व सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह, औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, औरंगाबाद के एमएलसी दिलीप कुमार सिंह, विधायक विजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व विधान पार्षद रंजन कुमार सिंह, औरंगाबाद नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, विपिन कुमार सिंह, मुखिया अम्बरीष प्रधान, पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार...