लखनऊ, जून 15 -- नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा में एसकेडी न्यू स्टैन्डर्ड कोचिंग इन्स्टीट्यूट के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। संस्था के अधिकारियों का दावा है कि इस साल नीट में कुल 105 से अधिक विद्यार्थियों का नीट 2025 में चयन हुआ। प्रतियोगियों में शाम्भवी जायसवाल ने 3391 रैंक, हिमांशु द्विवेदी ने 4881 रैंक, युवराज रामदीन प्रजापति ने 5462 रैंक, सश्वी वर्मा ने 7380 रैंक, तन्वी मिश्रा ने 5785 रैंक व आतिफ अंसारी ने 10002 रैंक प्राप्त की। संस्था के संस्थापक प्रबन्धक प्रोफेसर एसकेडी सिंह एवं निदेशक मनीष सिंह ने चयनित प्रतियोगियों, शिक्षक एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। प्रोफेसर एसकेडी सिंह ने कहा कि मेहनत के साथ सही दिशा में पढ़ाई का कोई विकल्प नहीं है। लोयोला के छात्रों ने बढ़ाया मान लोयोला इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नीट यूजी की परीक...