आरा, अगस्त 5 -- आरा। तारकेश्वर नारायण अग्रवाल कॉलेज ऑफ एजुकेशन हरिगांव में बीएड सत्र 2025-27 प्रथम वर्ष में नवप्रवेशित छात्रों का कक्षा उदघाट्न समारोह हुआ। मुख्य अतिथि चेयरमैन डॉ कृष्ण मुरारी अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि अनिता कृष्णा और प्राचार्य डॉ राहुल कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। प्राचार्य ने महाविद्यालय के पृष्ठभूमि की चर्चा करते हुए उपलब्धियों का वर्णन किया। अध्यक्षा अनिता कृष्णा ने प्रशिक्षुओं को प्रेरणादायक सूत्र दिए और मार्गदर्शन किया। चेयरमैन डॉ अग्रवाल ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित करना जरूरी है। मिस फ्रेशर के रूप में अपिसा कुमारी और मिस्टर फ्रेशर के जगह मोहन कुमार मिश्रा का चयन किया गया। आयोजक प्रमोद कुमार ने संचालन किया और वरिष्ठ प्राध्यापिका पीएम जेना ने बीएड से संबंधी विषय वस्तु पर चर्चा की। वरि...