लातेहार, जुलाई 4 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में कक्षा 11वीं की नव नामांकित छात्राओं की उपस्थिति को लेकर गुरूवार को अभिभावकों व शिक्षकों की एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य ज्योति ज्योत्सना ने कहा कि सफलता के लिए नियमिति अभ्यास जरूरी है और यह तभी संभव हो पायेगा जब सभी छात्रायें नियमित विद्यालय आयेगीं। उन्होने बताया कि सीबीएसई स्कूलों में विद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति भी बहुत ही मायने रखती है। उन्होने बताया कि विद्यालय में 75 प्रतिशत उपस्थित नहीं रहने पर वार्षिक परीक्षाओं मे बैठने नहीं दिया जाता है। उन्होने कहा कि विद्यालय में छात्राओं पर पूरा ध्यान दिया जाता है. लेकिन अभिभावकों का भी दायित्व है कि वे अपने बच्चों का घर पर ध्यान दें। उन्होने छात्राओ से मोबाइल व सोशल म...