रांची, अक्टूबर 14 -- रांची, विशेष संवाददाता। डोरंडा कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की तीनों इकाइयों की ओर से मंगलवार को एनएसएस उन्मुखीकरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. राजकुमार शर्मा ने की। समारोह में एनएसएस स्वयंसेवक दिवाकर आनंद को राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने के उपलक्ष्य में, कॉलेज प्रशासन की ओर से अंगवस्त्र, पौधा और स्मृति चिह्न देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता रांची विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ. ब्रजेश कुमार ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास से सफलता अवश्य मिलती है। कहा, एनएसएस से जुड़ने वाले युवाओं में अनुशासन, समय प्रबंधन और नेतृत्व क्षमता स्वतः विकसित होती है। प्राचार्य डॉ. राज...