बेगुसराय, अप्रैल 20 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। सफलता का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं होता है। जीवन में आगे बढ़ाने के लिए कठिन परिश्रम करना ही होगा। जो छात्र कठिन परिश्रम करेगा वह निश्चित रूप से सफल होगा। लोहिया नगर स्थित बाइट कंप्यूटर्स ट्रेनिंग सेंटर में रविवार को 28वें स्थापना दिवस समारोह में निदेशक संजय कुमार सिंह ने ये बातें कहीं। विकास विद्यालय के निदेशक राज किशोर सिंह ने कहा कि यहां प्रशिक्षण के साथ-साथ एक मुकम्मल इंसान भी बनाने का प्रयास किया जाता है। स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के निदेशक अरविंद चौधरी ने कहा की जीवन में माता-पिता एवं गुरु की बातों को ध्यान से सुनें और उन्हें अपने जीवन में उतारे। डॉ. नलिनी रंजन सिंह ने कहा कि कंप्यूटर सीखने की कोई उम्र नहीं होती। उन्होंने 60 वर्ष की उम्र में कंप्यूटर सीखा। न्यूरो सर्जन डॉ...