देहरादून, मार्च 15 -- दून मेडिकल कॉलेज के पीजी बैच 2021 का रिजल्ट सौ फीसदी रहा। 19 पीजी चिकित्सक एमडी-एमएस बन गए है। एचएनबी मेडिकल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने रिजल्ट जारी किया है। एनेस्थीसियोलॉजी विभाग की डॉ. विपाशा मित्तल 800 में से 577 अंक लाकर टॉपर बनी। सर्जरी के डॉ. शिखर मिश्रा 572 दूसरे एवं डॉ. स्वाति भरतिया 567 अंकों संग तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा एनेस्थीसियोलॉजी से डॉ. अरुण प्रकाश, एनोटॉमी से डॉ. अंजलि शरण, कम्युनिटी मेडिसिन से डॉ. फरहत रफीक, माइक्रोबॉयोलॉजी डॉ. राहुल नाथ, डॉ. रुही हसन, पैथोलॉजी से डॉ. प्रिया सेठी, डॉ. शिप्रा झा, फार्माकालॉजी से डॉ. अन्वेशा चौधरी, डॉ. लिबिन संजीव एल, फिजियोलॉजी से डॉ. सुप्रिया सिंह, बॉयोकेमेस्ट्री से डॉ. मनस्वनी चौधरी, सर्जरी में डॉ. दिव्या राजपूत, डॉ. पद्मनी गुप्ता, डॉ. रहनुमा...