फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 9 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। रोडवेज बसों में रक्षाबंधन पर बहनों और सहयात्री के लिए यात्रा फ्री कर दी गई। भीड़ के बीच रोडवेज की बसें यात्रियों के लिए कम पड़ गई। बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ से आफरा तफरी का माहौल रहा। बस अड्डे पर बसें पहुंचते ही यात्री बसों की ओर सीट पाने को दौड़ पड़ते। बसों में चढ़ने को जमकर धक्का मुक्की हुई। महिला यात्रियों को इसमें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रक्षाबंधन के त्योहार पर प्रदेश सरकार ने बहनों को सौगात दी है। शुक्रवार सुबह छह बजे से रविवार रात 12 बजे तक रोडवेज बसों से बहने एक सहयात्री के साथ फ्री यात्रा करेंगी। रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार को मनाया जाएगा। शुक्रवार से ही बहने और भाई गंतव्य तक पहुंचने के लिए बस अड्डे पर पहुंचे। सुबह से ही बस अड्डे पर भीड़ रही। स्थित यह हो गई कि बस अड्डे प...