मथुरा, मार्च 19 -- मंगला एक्सप्रेस से महाराष्ट्र जा रहे सैनिक की हार्ट अटैक सेमौत हो गई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महाराष्ट्र के गांव मिरज डी सांगली निवासी सेना के हवलदार 46 वर्षीय दिगंबर बेगड़े मंगला एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। कोसी और मथुरा जंक्शन के बीच उनके सीने में दर्द हुआ। इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी गई। ट्रेन जब मथुरा जंक्शन पहुंची तो उन्हें उतारा गया। रेलवे चिकित्सक ने उन्हें चेक करने के बाद सैनिक अस्पताल रेफर कर दिया। उन्हें सैनिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि सफर के दौरान सैनिक के सीने में दर्द हुआ था। सैनिक अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सेना के हिसार हेड क्वा...