फतेहपुर, नवम्बर 27 -- खागा। नेशनल हाईवे में पिकअप चलाते समय ड्राइवर की अचानक तबियत खराब होने से उसकी मौत हो गई। तबियत खराब होने पर साथ में मौजूद पशु व्यापारी उसे हरदो सीएचसी लाए लेकिन जांच के दौरान पता चला कि उसकी सांसें पहले ही थम चुकी थी। पिक अप ड्राइवर बिहार में बकरियां छोड़कर पशु व्यापारी के साथ वापस लौट रहा था। 23 वर्षीय अमर सिंह निवासी सांडी हरदोई दो दिन पहले पशु व्यापारी शेरू निवासी गुरसहायगंज जनपद कन्नौज के साथ पिकअप में बकरियां लादकर उन्हें बिहार राज्य स्थित एक स्थान पर छोड़ने गया था। बिहार से वापस लौटते समय जब चालक व पशु व्यापारी कटोघन टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो चालक अमर सिंह की तबियत अचानक बिगड़ गई। उसे हरदो सीएचसी लाया गया लेकिन जांच के दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चालक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। परि...