बांदा, अक्टूबर 11 -- बांदा। संवाददाता गरीब रथ ट्रेन में सफर कर रहे यात्री की अचानक हालत बिगड़ गई। जब तक घरवाले कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो गई। ट्रेन के बांदा स्टेशन पर रुकने पर शव को जीआरपी ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छत्तीसगढ़ के जिला के बार्ड नबंर 11 बीरतारा निवासी 42 वर्षीय जगहू साहू पुत्र बुधरूराम साहू अपनी कुमारी साहू, चाचा रामसाय उर्फ जुठैल राम, चाची दशमत, के साथ लखनऊ में मजदूरी करता था। वह दो दिन से सीने में दर्द और पेट दर्द से परेशान था। उसने अपना लखनऊ में इलाज भी करवाया। गुरुवार को वह गरीब रथ एक्सप्रेस की जी थ्री एससी कोच में बैठकर गांव जा रहा था। तभी जैसे ही ट्रेन कानपुर से निकली ही थी कि उसके सीने में अचानक दर्द होने लगा। जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी टीटीई को दी। ट्रेन ...