प्रयागराज, मई 2 -- सफरे हज पर जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। अलग-अलग तिथियों पर हज यात्री मुकद्दस सफर पर रवाना हो रहे हैं। हज पर जाने वालों से लोगों के मुलाकात करने का क्रम जारी है। दुआ और अर्जी लगाने की गुजारिश की जा रही है। हज यात्रियों में भी खुशी है कि उन्हें हज पर जाने की खुशनसीबी हासिल हुई है। रानीमंडी के मो. कमाल हैदर भी हज करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अली नकी बेग, आजम अब्बास, अहमद अब्बास, सनोवर फातिमा समेत बारह लोग मुकद्दस सफर पर जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...