नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मोबाइल और लैपटॉप पर अधिक देर तक वीडियो देखने, ऑनलाइन गेम खेलने से बच्चों व युवाओं में मायोपिया (निकट दृष्टि दोष) बीमारी तेजी से बढ़ रही है। इसके मद्देनजर सफदरजंग अस्पताल में एक समर्पित मायोपिया क्लीनिक की शुरुआत की गई है। सोमवार से शनिवार तक सप्ताह में छह दिन इस विशेष क्लीनिक में मायोपिया का इलाज होगा। आगे चलकर हर सप्ताह शनिवार को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक यह विशेष क्लीनिक चलेगा। अस्पताल प्रशासन के अनुसार 14 नवंबर को यह विशेष क्लीनिक शुरू हुआ। अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. चारु बाम्बा ने इसका शुभारंभ किया। इस दौरान नेत्र विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. अनुज मेहता भी मौजूद थे। इस मायोपिया क्लिनिक के प्रभारी डॉ. पंकज रंजन ने बताया कि इस विशेष क्लीनिक में बच्चे और युवा मायोपिया की स्क्र...