गाजीपुर, दिसम्बर 23 -- जमानियां (गाजीपुर)। नगर के मोहल्ला सोनार टोली में सप्लाई पाइपलाइन फटने से पेयजल की गंभीर किल्लत उत्पन्न हो गई है। पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण हज़ारों लोगों को पानी की भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई घरों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह बाधित है, जबकि कुछ स्थानों पर बेहद कम दबाव में गंदा पानी पहुंच रहा है। पानी का दबाव कम होने से ऊपरी टंकियों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से बैक्टीरिया सहित हानिकारक सूक्ष्मजीव पानी में मिलने का खतरा बढ़ गया है, जिससे लोगों के बीमार पड़ने की आशंका बनी हुई है। पाइप फटने से आसपास जलजमाव की स्थिति बन गई है, जिससे रास्ते भी खराब हो रहे हैं। इस संबंध में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि सोनार टोली में पाइपलाइन को चिन्हित कर ...