सीतापुर, नवम्बर 27 -- बिसवां, संवाददाता। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर पुरवारी टोला में विद्या भारती के तत्वाधान सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ ज्ञान दायनी मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सप्त शक्ति संगम सह संयोजिका हीरा सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सुमन श्रीवास्तव ने कहा कि सशक्त परिवार ही सशक्त समाज और सशक्त राष्ट्र की नींव रखते हैं। परिवार में संस्कार, संवाद, सहयोग और समन्वय की भावना बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधार बनती है। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या प्रतिभा श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। वक्ता तुलसी राजवंशी ने कहा कि आज की नारी शिक्षा, विज्ञान, तकनीक, राजनीति, खेल, उद्यमिता और रक्षा सहित हर क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ा...