बिजनौर, दिसम्बर 6 -- नहटौर। सावित्री देवी सरस्वती शिशु मंदिर बल्लाशेरपुर में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समृद्ध भारत के लिए महिलाओं में सप्तशक्ति (श्री, वाक्र, स्मृति, मेघा, श्रति, क्षमा, कीर्ति) को जाग्रत करना है। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में 325 महिला शक्ति की उपस्थिति रही। रानी लक्ष्मीबाई व अंग्रेजों का युद्ध नाटिका की प्रस्तुति एव वीरांगनाओं की झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में श्री रामचरितमानस से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमें मातृ शक्तियों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमलता द्वारा की गई। मुख्य अतिथि सुधा रानी, मुख्य वक्ता कविता व मीना आयोजन पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अंजलि, दीपमाला, रूपा, साक्षी आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान...