सिद्धार्थ, जून 22 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। प्रदेश के जल शक्ति व सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को जनपद में चल रही बाढ़ परियोजनाओं का जायजा लिया। निरीक्षण में अधूरे मिले परिजयोजनाओं को एक सप्ताह अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह निर्माण कार्य नहीं, बल्कि लोगों की जान-माल की सुरक्षा से जुड़ा मामला है, कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य की गुणवत्ता, पारदर्शिता और समय सीमा में कोई समझौता नहीं होगा। लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सिंचाई निर्माण खंड के कार्यक्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न तटबंधों पर चलित कटाव निरोधक कार्यों का निरीक्षण किया। राप्ती नदी के दाएं तट पर स्थित बांसी-पनघटियां तटबंध के किमी 2.940 से किमी 3.190, किमी 5.300 से किमी 5.60...