कानपुर, नवम्बर 19 -- रनियां थाना क्षेत्र के पहाड़पुर इटैलिया गांव जाने वाली दो किलोमीटर की सड़क लगभग 20 लाख रुपये की लागत से एक सप्ताह पहले बनी थी। जो अब आने जाने में ही उखाड़ना शुरू हो गई है। स्थानीय लोगों ने घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल का आरोप लगा सड़क को दोबारा बनवाने की मांग की है। प्रदेश सरकार भले ही भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पर काम करने की घुट्टी अफसरों को पिला रही हो, लेकिन सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को रनियां के पहाड़पुर से इटैलिया गांव जाने वाला मार्ग मंडी परिषद की निर्माण इकाई के पास है । मंडी सीमित उसमें मेंटिनेंस करवा रही थी जो कि आगे काम हो रहा था पीछे से सड़क उखड़ती जा रही थी। इसको स्थानीय लोग में सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया। इटैलिया संपर्क मार्ग पर गुजरने वाले राहगीरों को...