कानपुर, दिसम्बर 6 -- कल्याणपुर क्रॉसिंग के चौतरफा भी फंसे वाहन, फंसे राहगीर कानपुर, प्रमुख संवाददाता। सप्ताह के आखिरी दिन यानी शनिवार को भी वीआईपी रोड से मालरोड और जीटी रोड पर वाहनों का दोपहर से शाम तक लोड बढ़ा। इस वजह से बड़े चौराहे से परेड तक आने-जाने वाली लेन में दोपहर दो से शाम चार बजे तक जाम लगा। पुलिस वाहन और एंबुलेंस भी फंसी। रावतपुर की ओर से आई एंबुलेंस हैलट इमरजेंसी गेट की ओर जाम की वजह से मुड़ तक न पाई। शाम पांच बजे कल्याणपुर क्रॉसिंग का ट्रेन के चक्कर में गेट बंद हुआ। गेट खुला तो जाम लगा। इसका असर एक ओर बगिया क्रॉसिंग तो दूसरी ओर पनकी मार्ग तक दिखा। पनकी - कल्याणपुर मार्ग पर क्रॉसिंग से पांच सौ मीटर तक वाहनों की लाइन लगी रही। इसी तरह झकरकटी मेन गेट के सामने रोडवेज बसों की अराजकता के चलते टाटमिल तक जाम लगा। बाकी कमी सर्विसलेन और...