बस्ती, दिसम्बर 12 -- बस्ती। विद्या भारती गोरक्ष प्रांत के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में आयोजित सप्तशक्ति संगम द्वितीय भव्य कार्यक्रम गुरुवार को विद्या मंदिर रामबाग में उत्साह व गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में लगभग 250 मातृशक्तियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सप्तशक्ति संगम की अखिल भारतीय संयोजिका रेखा चूड़ा समा, विशिष्ट अतिथि के रूप में गोरक्ष प्रांत सप्तशक्ति संयोजिका रश्मि श्रीवास्तव, अध्यक्ष के रूप में पद्मजा उपाध्याय व सप्तशक्ति जिला संयोजिका प्रियंका सिंह मंचासीन के रूप में मौजूद रहीं। अतिथियों के परिचय व सम्मान के बाद छात्राओं ने सप्तशक्ति संगम का समूह-गीत प्रस्तुत किया। इस गीत से वातावरण को प्रेरणामय बना रहा। मुख्य अतिथि रेखा चूड़ा समा ने कुटुंब प्रबोधन के प्रति विशेष जानकारी दी। इसके बाद मातृशक्तियों के बी...