सीतापुर, नवम्बर 14 -- सीतापुर, संवाददाता। आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को सप्तशक्ति संगम की बैठक संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना के साथ हुई। कार्यक्रम में सह क्षेत्रीय सप्तशक्ति संगम संयोजिका हीरा सिंह व प्रशिक्षिका आध्यात्मिक संस्था हार्टफुलनेस डॉ. सुमन श्रीवास्तव मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि ने संघ के शताब्दी वर्ष में कुटुंब प्रबंधन एवं पर्यावरण पर गंभीरता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. सुमन श्रीवास्तव ने बताया कि जिस तरह पतंग की डोर टूटने पर उसका अस्तित्व समाप्त हो जाता है उस प्रकार परिवार से अलग होने पर व्यक्ति का अस्तित्व समाप्त हो जाता है। इस मौके पर हिमांशी रस्तोगी, सुधा सिंह, गीतिका बाजपेई, प्रियंका मिश्रा, मीनाक्षी सिंह, अनामिका शुक्ला आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्त...