सहारनपुर, नवम्बर 10 -- सरदार अजीत सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में महिला सशक्तिकरण को सार्थक बनाने के लिए विद्यालय में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुरभि मित्तल, शालू गुप्ता व पूनम गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर छात्राओं को जागरुक करते हुए सहारनपुर सरस्वती शिशु मंदिर की प्रधानाचार्य ममता ने कहा कि भारत में महिलाओं के अधिकार समाज में समानता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बनाए हुए हैं ।भारतीय संविधान में महिलाओं के अधिकार को स्पष्ट रूप से परिभाषित किया गया है। नकुड थाने की एस आई अर्चना महिला हेड कांस्टेबल रश्मि ने भी छात्राओं को जागरुक करते हुए उनको अपने अधिकारों के प्रति समझाया ।कार्यक्रम में सुरभि मित्तल, पूनम गुप्ता, शालू गुप्ता ने भी छात्राओं से पढ़ाई के साथ-साथ ...